About Us

S MART FOUNDATION IS MANAGED BY SGM WELFARE FOUNDATION

नियम व शर्तें
1.उपरोक्त विवरण मेरी जानकारी में सही है ।
2.मैं सा शपथ बयान करता हूं /करती हूं कि मैं किसी भी आपराधिक,आर्थिक तथा सामाजिक अपराधों में कभी भी सम्मिलित नहीं रहूंगा /रहूंगी मैं कभी भी किसी अपराध में दंडित नहीं हुआ हूं/ हुई हूं । मेरी समाज में कर्मठ, कर्तव्यनिष्ठ,ईमानदार एवं निष्ठावान सामाजिक सेवक के रूप में छवि है मानव अधिकार संरक्षण और सामाजिक सेवा मेरे जीवन का मुख्य लक्ष्य है ।
3.मैं संगठन में दिए सदस्यता शुल्क को कभी भी वापस या समायोजित करने की प्रार्थना नहीं करूंगा / करूंगी 
और न ही कभी संगठन के प्रति अनुचित या अवैध कार्य के  लिए संगठन द्वारा किसी प्रकार की कार्यवाही किए जाने पर सदस्यता शुल्क की वापसी की मांग नहीं करूंगा / करूंगी

4.मैं संगठन द्वारा दी गई जिम्मेदारियों को यदि समय पर पूरा नहीं करता हूं /करती हूं तो मेरा मनोनयन संगठन निरस्त करता है तो मैं इसे सहर्ष स्वीकार करूंगा / करूंगी ।

मैं वचन देता हूं / दे ती हूं की हमेशा संगठन के उद्देश्यों के लिए एक कर्मठ कार्यकर्ता के रूप में कार्य करूंगा /करूंगी ।माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष  उच्चपदाधिकारी के मार्गदर्शन, दिशा निर्देशों का पालन करूंगा /करूंगी
मानव उत्थान के लिए सदैव प्रयत्नशील रहूंगा /रहूंगी । संगठन के उद्देश्यों एवं .नियमावली पदाधिकारी के निर्देशन का विरोध करने पर माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष या राष्ट्रीय महामंत्री की चेतावनी दंडात्मक कार्यवाही में एक अनुशासित सदस्य के रूप में स्वीकार करूंगा /करूंगी

 

S MART FOUNDATION IS MANAGED BY SGM WELFARE FOUNDATION

Human Rights

मानव अधिकार 

संपूर्ण भारत में संवैधानिक मानवाधिकार के विषयों में प्रत्येक नागरिक को जागरूक करना ।

और उनके अधिकारों से अवगत करवाना एवं पीड़ित, लाचार लोगों को फाउंडेशन द्वारा संगठित करके उनकी मदद करना ।

अपराध निषेध 

संपूर्ण भारत में संवैधानिक अधिकार के विषय में जागरूकता अभियान संचालित करते हुए फर्जी मुकदमो में बंद अभियुक्तों की पैरवी एवं शासन प्रशासन का सहयोग करना- आदि। 

 

The S Mart Foundation

Happy independence